Sports
Slovenia Open Badminton:समीर वर्मा ने जीता खिताब, सिक्की-रोहन फाइनल में हारे – Slovenia Open Badminton: Sameer Verma Won The Title, Sikki-rohan Lost In The Final
समीर वर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समीर वर्मा ने स्लोवानिया ओपन बैडमिंटन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को खेले गए एकल फाइनल में चीनी ताईपे के सू ली यांग को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से पराजित किया। वहीं मिश्रित युगल के फाइनल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को फाइनल में डेनमार्क के जेस्पर टॉफ्ट और क्लारा ग्रेवेसेन के हाथों 12-21, 13-21 से हार का सामना कर रजत से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुश को 21-15, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।