Entertainment

Sitara:महेश बाबू की बेटी सितारा ने दान में दी विज्ञापन के जरिए कमाई अपनी पहली सैलरी, अभिनय में जताई दिलचस्पी – Mahesh Babu Daughter Sitara Donates First Salary From Times Square Ad To Charity Expresses Interest In Acting


साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और अभिनेत्री नम्रता की बेटी सितारा घट्टामनेनी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी हाल ही में टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बनीं। वह एक प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं। सितारा का विज्ञापन चार जुलाई को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया था। हाल ही में खबर आई थी कि सितारा को इस विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर मिली थी। वहीं अब खबर आ रही है कि सितारा ने अपनी फीस दान कर दी है।



रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने कहा कि उन्होंने एक विज्ञापन से मिली अपनी पहली सैलरी एक चैरिटी में दे दी। सितारा ने अपनी मां नम्रता घट्टामनेनी के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर लुक बुक भी लॉन्च की। इस मौके पर सितारा ने कहा कि उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें अभिनय करने में उनकी बहुत रुचि है। यह आत्मविश्वास उन्हें अपनी मां से मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पिता टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में लॉन्च किए जा रहे सिग्नेचर ज्वेलरी कलेक्शन को देखकर बहुत खुश थे और जब उन्होंने विज्ञापन वीडियो देखा तो वह भावुक हो गए।

Rahul Roy: राहुल रॉय के हाथ ऐसे लगी थी ‘आशिकी’, अभिनेता ने पहली फिल्म के लिए मिली फीस का भी किया खुलासा

 


वहीं नम्रता ने अपने बेटे के अभिनय करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे गौतम फिल्मों में अभिनय कर सकते है, लेकिन फिलहाल वह अपनी पढ़ाई में ध्यान दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा को पहली तनख्वाह के तौर पर एक करोड़ रुपये मिले थे। वह एक ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा बन गईं और उनका कलेक्शन टाइम स्क्वायर पर भी प्रदर्शित हुआ। जब उनका विज्ञापन टाइम स्क्वायर पर दिखाया गया तो सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने लिखा, “टाइम्स स्क्वॉयरी।मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। आप लोगों के बिना यह नहीं कर पाती।

Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने 1996 में आमिर के लिए खरीदा था लैपटॉप, जानें अभिनेता ने क्यों नहीं किया इस्तेमाल




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button