करीना कपूर वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में अजय देवगन के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। अब खबर है कि जल्द ही वह इसकी फ्रेंचाइजी में कमबैक करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक इस सीरीज के तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने करीना कपूर खान से बातचीत की है।
कहा जा रहा है कि करीना सिंघम अगेन में लीड रोल अदा करेंगी। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह अवनि कामत के रूप में नजर आएंगी या फिर कोई अलग ही किरदार निभाती दिखेंगी। फिल्म में बेबो के किरदार से जुड़ी जानकारियां अभी गुप्त रखी गई हैं। मेकर्स इस साल के आखिर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।