Entertainment

Singham Again:’सिंघम अगेन’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में सितारे, सेट से वायरल हुई खास तस्वीर – Singham Again Ajay Devgn Akshay Kumar Ranveer Singh Rohit Shetty Pose For Camera In Hyderabad Photo Goes Viral

Singham Again Ajay Devgn Akshay Kumar Ranveer Singh Rohit Shetty pose for camera in hyderabad photo goes viral

सिंघम अगेन की टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। हाल ही में पूजा पाठ के बाद मेकर्स ने इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। इसका पहला शेड्यूल हैदराबाद में फिल्माया जा रहा है। इसी कड़ी में रोहित शेट्टी की फिल्म के लीड स्टार्स के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। 

हैदराबाद में ‘सिंघम अगेन’ की टीम 

‘सिंघम अगेन’ , जो भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ता है। वायरल तस्वीर की बात करें तो इसमें रोहित शेट्टी, अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और रणवीर दोनों फिल्म के लेटेस्ट शेड्यूल के लिए हैदराबाद में अजय देवगन के साथ शामिल हुए हैं। यह शेड्यूल चार सप्ताह तक चलने की संभावना है, और इसमें हाई एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स सहित फिल्म का प्रमुख हिस्सा शामिल है।

Singham Again: रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स से जुड़ीं दीपिका पादुकोण, अभिनेत्री का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार का खास किरदार 

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘सिंघम अगेन में हर किसी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। रोहित शेट्टी ने इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, और यह सभी के दिलों को खुश कर देगी।’ फिल्म के विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताय कि फिल्म में अक्षय कुमार की एक विस्तारित वीर भूमिका होगी, और वह कथानक में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचेंगे। सूत्र ने कहा, ‘वह इस पुलिस जगत में एटीएस प्रमुख हैं और जांच में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।’

Dariush Mehrjui: ईरानी निर्देशक दारिउश मेहरजुई और पत्नी की घर में घुसकर हत्या, गर्दन पर मिले चाकू के निशान

रणवीर सिंह धमाल मचाने को तैयार 

रणवीर सिंह, जिन्होंने 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में तेजतर्रार और विचित्र पुलिसकर्मी संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा की भूमिका निभाई थी, ‘सिंघम अगेन’ में भी एक विशेष भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिम्बा, रोहित शेट्टी यूनिवर्स में सबसे विचित्र चरित्र है और फिल्म निर्माता को ठीक-ठीक पता है कि वह इस ट्रैक से क्या चाहते हैं। उन्होंने अपने ब्रह्मांड में पुलिस की ताकत को ध्यान में रखते हुए सभी कथानक बिंदुओं को सिल दिया है, और अब फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ इस मूवी के अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने की उम्मीद है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button