रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने बीते दिन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग की घोषणा की। ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त वर्ष 2024 में रिलीज होगी। फिल्म से जुड़ने वाले स्टारकास्ट को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी इस कॉप यूनिवर्स फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, अभी भी इन खबरों पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। इसी कड़ी में एक और शख्स ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ गया है। साथ ही फिल्म का हिस्सा बन काफी ज्यादा खुश है।
लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी को फिल्म का डायलॉग लिखने के लिए चुना गया है। यह ‘सिंघम’ सीरीज में पहली बार होगा, जब रोहित अपने लंबे समय के सहयोगी फरहाद सामजी के साथ काम नहीं करेंगे। बता दें, फरहाद और उनके भाई साजिद सामजी ने ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखा था। भाई-जोड़ी के अलग होने के बाद भी, फरहाद ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘सर्कस’ के डायलॉग लिखे थे।
मिलाप जावेरी को ‘कांटे’, ‘हाउसफुल’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘मस्तीजादे’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘मरजावां’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ का निर्देशन भी किया है। मिलाप द्वारा रोहित शेट्टी संग सहयोग की घोषणा करने के तुरंत बाद, कई नेटिजन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। जबकि कई लोगों ने मिलाप को इसके साथ पूर्ण न्याय करने को कहा।
Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ा यह एक्शन स्टार, सिंघम अगेन में दिखाएगा कमाल!
एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मिलाप भाई प्लीज सत्यमेव जयते 2 जैसा कुछ मत कर देना।’ एक अन्य नेटिजन ने लिखा, ‘भाई बढ़िया डायलॉग लिखना, निराश नहीं करना।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘यह कहने के लिए खेद है, लेकिन मुझे मिलाप जावेरी की लिखी कोई भी फिल्म और डायलॉग अच्छे नहीं लगे, अर्थहीन, घटिया क्वालिटी के डायलॉग होते हैं, जिसका कोई सार नहीं होता है।’ इसके उलट एक शख्स ने मिलाप को बधाई देते हुए लिखा, ‘हम सिंघम 3 में आपका स्वाद वापस चाहते हैं, जैसा आपने एक विलेन, शूटआउट एट वडाला में लिखा था। शुभकामनाएं मिलाप जावेरी।’
Lehar Khan: शाहरुख खान के साथ शूटिंग के दौरान लहर खान ने सीखे महत्वपूर्ण गुण, बताईं किंग खान की अच्छी आदतें