Singapore Open:पीवी सिंधु और एचएस प्रणय सिंगापुर ओपन से बाहर, किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में हासिल की जीत – Pv Sindhu And Hs Prannoy Out Of Singapore Open Kidambi Srikanth Wins In First Round
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। वहीं, एचएस प्रणय को भी पहले मुकाबले में ही शिकस्त मिली। सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत ने जीत के शुरुआत की। 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने पुरुषों की एकल प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में थाईलैंड के कांटाफॉन वांगचारोएन को हराया
श्रीकांत ने कांटाफॉन के ऊपर 21-15, 21-19 से जीत हासिल की। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में जापान के केंटा निशिमोतो या चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से भिड़ेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु की बात करें तो पहले ही दौर में विश्व की नंबर अकाने यामागुची उनके सामने थीं। जापान की इस खिलाड़ी को सिंधु ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकीं।
सिंधु और यामागुची में हुआ जबरदस्त मुकाबला
सिंधु ने मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले गेम में यामागुची को छकाया। सिंधु पहले गेम को 21-18 से जीतने में कामयाब रहीं। इसके बाद यामागुची ने दूसरे दौर में वापसी की और 21-19 से जीत गईं। अब दोनों खिलाड़ी एक-एक गेम जीत कर मैच की बराबरी पर थीं। इस गेम में सिंधु ने यामागुची को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जापानी खिलाड़ी ने तीसरे गेम को 21-17 से जीत लिया। इस तरह उन्होंने मैच को को 18-21, 21-17, 21-17 से अपने नाम किया।
अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी जीती
मलयेशिया मास्टर्स में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने के बाद टूर्नामेंट में आए प्रणय युवा कोडाई नारोका की बराबरी नहीं कर सके और तीसरी वरीय जापानी से 56 मिनट में 15-21 19-21 से हार गए। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी ने हालांकि अपने पहले मैच में फ्रांस के लुकास कॉर्वी और रोनन लाबर पर 21-16 21-15 से जीत दर्ज कर अच्छी शुरुआत की।