Sports

Singapore Open:किदांबी श्रीकांत सिंगापुर ओपन से बाहर, प्रियांशु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त – Kidambi Srikanth Out Of Singapore Open Indian Challenge Ends With Priyanshu Defeat

Kidambi Srikanth out of Singapore Open Indian challenge ends with Priyanshu defeat

किदांबी श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत की हार के साथ सिंगापुर ओपन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। श्रीकांत को चीनी ताईपे के चिया हाओ ली ने और प्रियांशु को दूसरी वरीय जापान के कोडाई नरोका ने सीधे गेमों में पराजित किया।

पहले दौर में थाईलैंड के केंटाफोन को 21-15, 21-19 से हराने वाले श्रीकांत को चिया हाओ ली ने 15-21, 19-21 से हार मिली। पहले दौर में कांते सुनेयामा को हराने वाले प्रियांशु कोडाई नरोका के समक्ष चुनौती पेश नहीं कर पाए। उन्हें 17-21, 16-21 से हार मिली। पुरुष युगल के दूसरे दौर में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी ने 21-15, 21-19 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button