Top News
Sikkim:भूस्खलन में फंसे 500 पर्यटकों की सेना ने बचाई जान, लोगों की सुरक्षा के लिए शिविर में मेडिकल टीम तैनात – Sikkim: Army Rescues 500 Tourists Trapped In Landslide, Medical Team Deployed In Camp For Safety Of People
Landslide in Sikkim
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को बारिश के बाद हुई भूस्खलन में फंसे करीब 500 सौ पर्यटकों को सेना ने बचाया। पर्यटकों को सुरक्षित कैंपों तक पहुंचाया और उनके रहने और खाने पीने का भी इंतजाम किया गया। स्वास्थ्य की जांच के लिए तीन मेडिकल की टीमों को यहां तैनात किया है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि शनिवार को उत्तरी सिक्किम के जन ए लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में भारी मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण करीब 500 पर्यटक जो लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा कर रहे थे, भूस्खलन और मार्ग में सड़क ब्लॉक होने के कारण चुंगथांग में फंस गए।