Sikkim:उत्तरी सिक्किम में बाढ़ के कारण अस्थाई पुल बनाकर पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू, सेना ने बचाई 300 जानें – Tourists Were Rescued By Building A Temporary Bridge Due To Floods In North Sikkim, Army Saved 300 Lives
उत्तरी सिक्किम के बाढ़ग्रस्त इलाकों से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे सेना के जवान
– फोटो : Social Media
विस्तार
सिक्किम में बाढ़ के कारण कई पर्यटक क्षतिग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं। भारतीय सेना के जवानों ने रविवार को उत्तरी सिक्किम जिले में भूस्खलन और सड़क जाम की वजह से फंसे 300 पर्यटकों को बाहर निकाला।
स्ट्राइकिंग लायन डिवीजन, त्रिशक्ति कोर्प यूनिट ने रविवार को उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग में फंसे करीबन 300 पर्यटकों को अस्थाई पुल पार कराकर गैंगटोक की तरफ जाने में मदद की।
सेना के जवानों द्वारा फंसे हुए पर्यटकों के लिए खाने की, रहने की और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। शनिवार को त्रिशक्ति कोर्प ने सिक्किम सरकार के साथ मिलकर 3500 फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने में मदद की।