Entertainment

Sidharth Bhardwaj:सिद्धार्थ ने मोहित सूरी को लेकर किया खुलासा, ‘एक विलेन’ के निर्देशक ऐसे किया रिएक्ट – Sidharth Bhardwaj Bigg Boss Fame Actor Slams Ek Villain Mohit Suri Offered Him Bad Role Director Reacts

Sidharth Bhardwaj Bigg Boss fame actor slams Ek Villain Mohit Suri offered him bad role Director reacts

सिद्धार्थ भारद्वाज, मोहित सूरी
– फोटो : social media

विस्तार

सिद्धार्थ भारद्वाज उन कलाकारों में से हैं, जिन्हें रियलिटी टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस’ से घर-घर में पहचान मिली थी। दोनों ही रियलिटी शो में उनकी एंग्री यंग मैन छवि के कारण अभिनेता को इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइपिकल भूमिकाओं की पेशकश की गई थी। यही कारण है कि वह अमेरिका चले गए और एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की तरह अपना करियर बनाया। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने भड़कते हुए खुलासा किया कि उन्हें मोहित सूरी की एक विलेन में बेहद ही खराब रोल की पेशकश की गई थी, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। सिद्धार्थ के इस खुलासे पर मोहित सूरी ने रिएक्ट भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button