Entertainment

Siddique:मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक सिद्दीक को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत कराया गया अस्पताल में भर्ती – Famous Malayalam Director Siddique Suffers From Heart Attack As Per Reports





अस्पताल के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि सिद्दीक वर्तमान में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) मशीन के सपोर्ट पर हैं। रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि निदेशक की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन कल (आठ अगस्त) सुबह एक मेडिकल बोर्ड करेगा। उसी के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।


बता दें कि सिद्दीक ने अपने निर्देशन की शुरुआत 1989 में मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से की थी। उन्होंने 1986 में मलयालम फिल्म ‘पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन’ से पटकथा लेखक के रूप में अपना डेब्यू किया था। बड़े पर्दे पर हिट होने वाली उनकी आखिरी फिल्म ‘बिग ब्रदर’ थी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button