Sports

Shooting:गत विजेता युविका को हरा एलिजारासी 10 मीटर एयर पिस्टल में बनीं विजेता, मनु भाकर को मिला कांस्य – Shooting: Elizarasi Became The Winner In 10 Meter Air Pistol Defeating Defending Champion Yuvika, Manu Bhaker

Shooting: Elizarasi became the winner in 10 meter air pistol defeating Defending champion Yuvika, Manu Bhaker

मनु भाकर, नम्या कपूर, और शांगो रिदम
– फोटो : twitter

विस्तार

एशियाई खेलों की पदक विजेता मनु भाकर, युविका तोमर और शिखा नरवाल जैसी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों के बीच मद्रास यूनिवर्सिटी की एस एलिजारासी ने 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर एलिजारासी (238.9) ने फाइनल में गत विजेता और बागपत की रहने वाली मां शाकंबरी यूनिवर्सिटी वाराणसी की युविका तोमर (237) को पराजित किया। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से खेल रहीं मनु भाकर ने 217.1 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। वहीं जूनियर विश्व वेटलिफ्टिंग में रजत जीतने वाली हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 भार वर्ग में 173 किलो वजन के साथ स्वर्ण जीता।

निशानेबाजी में जीएनडीयू ने जीते दो स्वर्ण

निशानेबाजी में मंगलवार को गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर का दबदबा रहा। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीएनडीयू की देवांशी धामा, खुशी तोमर, देवांशी की टीम ने एमडीयू रोहतक की भारती सिंह, शिखा नरवाल, साक्षी को पराजित किया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की पोशिका, बुलबुल सागर और हिमांशी कश्यप ने कांस्य पदक जीता। स्कीट में जीएनडीयू के अर्जुन ठाकुर ने 56 अंकों के साथ स्वर्ण और गुरनिहाल गारचा ने 53 अंकों के साथ रजत जीता। पीयू की पारिनाज धालीवाल और तवलीन गिल ने महिला वर्ग की इस इवेंट में स्वर्ण और रजत जीता।

वेटलिफ्टर आकाश 55 भार वर्ग में बने विजेता

ग्रेटर नोएडा में वेटलिफ्टिंग के 45 भार वर्ग में महात्मा गांधी काशी यूनिवर्सिटी की अंजलि पटेल ने 149 किलो वजन के साथ स्वर्ण। पुरुषों के 55 भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीरथ यूनिवर्सिटी के आकाश गौड़ ने 228 किलो के साथ स्वर्ण जीता। 61 भार वर्ग में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम के एस सौरभ ने 245 किलो के साथ स्वर्ण जीता।

विक्रांत मलिक 80 मीटर के साथ जेवेलिन थ्रो विजेता बने

लखनऊ में कलिंगा इंस्टीट्यूट के विक्रांत मलिक ने जेवेलिन थ्रो का स्वर्ण जीता। हरियाणा के विक्रांत ने पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में भी स्वर्ण जीता। चोट के चलते दोनों पैरों में अलग-अलग जूते पहले विक्रम ने 80 मीटर भाला फेंका। नीरज चोपड़ा से प्रेरित विक्रांत 80 मीटर की दूरी छूने वाले देश के 10वें जेवेलिन थ्रोअर बन गए हैं। टेनिस में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी ने फाइनल में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी को 2-0 से और पुरुषों के फाइनल में अन्ना यूनिवर्सिटी ने भर्तिहार यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button