Entertainment

Shobhita:’मेड इन हेवन 2′ के लिए ट्रोल हुईं शोभिता धुलिपाला ने तोड़ी चुप्पी, नेटिजन्स को दिया करारा जवाब – Sobhita Dhulipala On Criticism Against Her Performance In Made In Heaven 2 Said This To Trolls

Sobhita Dhulipala On criticism against her performance in Made in Heaven 2 said this to trolls

शोभिता धुलिपाला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जोया अख्तर और रीमा कागती की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ कई कारणों से सुर्खियों का हिस्सा बनी रही। सीरीज के कुछ अंश को लेकर विवाद भी हुआ। वहीं, इसकी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला भी खूब ट्रोल हुईं। दरअसल, ‘मेड इन हेवन’ के पहले सीजन में शोभिता ने मोबाइल वेडिंग प्लानर तारा खन्ना की भूमिका निभाई थी। इस किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया। वहीं, दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ ही अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया गया। शिकायतें मुख्य रूप से उनके प्रदर्शन पर केंद्रित थीं, कई लोगों ने दावा किया कि सीरीज में उनका अभिनय खराब था, जबकि कुछ अन्य ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल भी अभिनय नहीं किया और मूल रूप से खुद ही भूमिका निभा रही थीं।

शोभिता धुलिपाला ने तारा के किरदार पर की बात

शोभिता धुलिपाला ने अपने हालिया इंटरव्यू में तारा के किरदार को अलग ढंग से निभाने पर चर्चा की।। उन्होंने कहा, ‘एक ही तारा को समान परिस्थितियों और एक ही आंतरिक परिदृश्य, लेकिन अलग स्वभाव के साथ चित्रित करना दिलचस्प होगा। मगर क्या होगा अगर वह चिड़चिड़ी और कर्कश हो? मेरा मानना है कि इससे लोगों का मेरे प्रति नजरिया भी बदल सकता है। मेरे लिए उदासीन दिखना आसान है, जिससे यह धारणा बन जाती है कि मैंने कोई अभिनय नहीं किया है, और केवल खुद को स्क्रीन पर निभाया है। मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि मैं एक पागल इंसान नहीं हूं।’

Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना ने खास अंदाज में पति अक्षय को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखी यह बड़ी बात

तारा से बिल्कुल अलग हैं शोभिता

‘मेड इन हेवन’ और उसके किरदार के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए, शोभिता ने टिप्पणी की, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग सोचते हैं कि मुझे मेड इन हेवन के माध्यम से मुख्यधारा में खोजा गया। तारा का किरदार बहुत अच्छे से लिखा गया है, लेकिन वह जैसी है, उससे मैं बिल्कुल अलग हूं।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं भावुक, मेसी और एक्सप्रेसिव हूं। तारा बहुत ठंडी है। वह सबसे भयानक आंतरिक उथल-पुथल से गुजर सकती है, लेकिन वह खुद को टूटने नहीं देगी।’

Jigarthanda Double X Teaser: टाइगर 3 को पटखनी देने आ रही ‘जिगरठंडा डबल एक्स’, इस दिन जारी होगा टीजर

ट्रोल्स पर शोभिता की दो टूक 

तारा जैसे चरित्र को चित्रित करने की कठिनाई पर जोर देते हुए, शोभिता ने बताया कि यह उन किरदारों को निभाने से अधिक चुनौतीपूर्ण है, जो अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि तारा का किरदार भावनात्मक रूप से लचीला होने के लिए डिजाइन किया गया है। शोभिता ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे ऐसे किरदार निभाने को मिलेंगे जो स्वभाव में बहुत अलग हैं। मैंने बस अपनी शारीरिकता एक किरदार को दे दी है, लेकिन मैं वह नहीं हूं। मेरा मतलब है, ऐसे भी दिन आते हैं जब मैं सोचती हूं कि ‘तारा क्या करेगी?’ क्योंकि मुझे पसंद है कि वह खुद को कैसे प्राथमिकता देती है। वह पीड़ित की तरह महसूस करने को तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई किरदार किसी अभिनेता की पहचान के साथ मजबूती से जुड़ जाता है, तो यह काफी डरावना हो सकता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button