कुछ तो गड़बड़ है दया…यह लाइन पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे कि आज हम टीवी के ‘एसीपी प्रद्युमन’ के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, टेलीविजन की दुनिया में ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन बनकर शिवाजी साटम ने देशभर के लोगों के दिल में खास जगह बनाई। शिवाजी साटम को सभी ‘एसीपी प्रद्युमन’ के रूप में जानते हैं। शिवाजी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस मौके पर जानते हैं अभिनेता की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…
शिवाजी साटम का जन्म 21 अप्रैल 1950 को महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। बचपन से ही उन्हें अभिनय में रुचि थी, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैंक अधिकारी के तौर पर की थी। जब शिवाजी एक बैंक में कैशियर के रूप में काम कर रहे थे, तब उन्होंने पहली बार इंटर बैंक स्टेज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था और अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया।
Amol Palekar: घमंड ने अमोल पालेकर से छीन ली थी पहली फिल्म, जानें ‘पिया के घर’ में कैसे बने थे हीरो
इसी प्रतियोगिता से शिवाजी के अभिनय को पहचान मिली। उनकी दमदार अदाकारी से प्रभावित होकर मराठी रंगमंच के वयोवृद्ध अभिनेता बाल धुरी ने उन्हें अपने संगीत नाटक में मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश की, जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही हां कर दिया। उन्होंने साल 1990 में टीवी सीरियल ‘रिश्ते नाते’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई बड़े सीरियल्स में काम किया। उनकी दमदार अदाकारी ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड तक पहुंचा दिया। उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्मों के ऑफर मिले। फिर, उन्होंने ‘वास्तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘चाइना गेट’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘नायक’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘सूर्यवंशम’ ‘हु तू तू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और प्रसिद्धि पाई।
Dream Girl 2: ईद पर फैंस से मिलेंगी ‘पूजा’? आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ के फर्स्ट लुक को लेकर दिया अपडेट
शिवाजी साटम ने कई बड़े टीवी सीरियल के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें खास पहचान ‘सीआईडी’ के जरिए मिली। ‘सीआईडी’ में उन्होंने ‘एसीपी प्रद्युमन’ का किरदार निभाया, जिससे उन्होंने न सिर्फ वयस्कों, बल्कि बच्चों के दिल में भी खास जगह बनाई। हालांकि, यह शो बंद हो चुका है, लेकिन आज भी उन्हें ‘एसीपी प्रद्युमन’ के तौर पर ही पहचाना जाता है।
Pooja Hegde: पूजा हेगड़े ने सरेआम बता दी सलमान खान की हकीकत, बोलीं- वह जो सोचते हैं…
यह टीवी शो शिवाजी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस शो ने न सिर्फ उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, बल्कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा दिया। दरअसल, ‘सीआईडी’ भारत में दिखाए गए सबसे लंबे टीवी सीरियल में से एक है। यह शो 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था और 27 अक्टूबर 2018 में इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया। साल 2004 में शो ने सबसे लंबे समय तक शूटिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ‘सीआईडी’ की टीम ने 111 मिनट तक बिना किसी कट के सबसे लंबा सिंगल शॉट शूट किया था, जिसके बाद ‘सीआईडी’ की टीम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में ही अपना नाम दर्ज करवाया।
Amol Palekar: घमंड ने अमोल पालेकर से छीन ली थी पहली फिल्म, जानें ‘पिया के घर’ में कैसे बने थे हीरो