Entertainment

Shiv Thakre:पंगा लेने नहीं, इस वजह से खतरों के खिलाड़ी 13 में जा रहे शिव ठाकरे, खुद किया अपने प्लान का खुलासा – Shiv Thakare: Bigg Boss 16 Finalist Talks Participating Khatron Ke Khiladi 13 Said Aim Is Get More Work Fame

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बंद बजाने वाले शिव ठाकरे इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं। सलमान खान के शो के बाद अब शिव रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस मराठी विनर ने खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लेने के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।



टीवी की दुनिया की नामी शख्सियत बन चुके शिव ठाकरे का कहना है कि वह ज्यादा फेम और काम हासिल करने के लिए लोकप्रिय रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में भाग ले रहे हैं। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट की गई इस स्टंट-बेस्ड रियलिटी सीरीज में सेलेब्स को ट्रॉफी जीतने के लिए अपने सबसे बुरे डर का सामना करना पड़ता है। शिव ने इसके बारे में बात करते हुए एक मीडिया संस्थान से कहा, “शो का हिस्सा बनने का मेरा कारण ज्यादा काम पाने के अपने सपने को पूरा करना है … मैं अपने डर को दूर करने के लिए खतरों के खिलाड़ी नहीं कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि मुझे और काम मिले, शोहरत मिले और मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ूं।’


एमटीवी रोडीज राइजिंग, बिग बॉस मराठी 2 और बिग बॉस 16 के लिए जाने जाने वाले रियलिटी स्टार ने कहा कि उनका लक्ष्य मराठी और हिंदी दोनों फिल्मों में काम करना है। उन्होंने कहा, “मैं बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं और कुछ अन्य रियलिटी शो करना चाहता हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, रियलिटी शो की वजह से हूं, इसलिए मैं रियलिटी शो करने का कोई मौका नहीं छोड़ूंगा। इसके अलावा, मैं फिल्में करना चाहता हूं, ताकि बड़े पर्दे पर देखा जा सकूं। शिव ठाकरे को कोई लॉन्च नहीं करेगा लेकिन मैं इतना काबिल बनना चाहता हूं कि लोग मुझे फिल्म में कास्ट कर सकें। मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें एक कलाकार के रूप में अपना बेस्ट देना चाहता हूं।’

Alia Bhatt: फोटोग्राफर की बूढ़ी मां से मिलाया हाथ.. मजाक में की शिकायत, आलिया भट्ट के इस अंदाज ने लूटी महफिल


शिव ठाकरे ने आगे कहा कि वह भारतीय रियलिटी शो के ऋणी हैं जिसने उन्हें पूरे देश के घर घर में मशहूर कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर आप 10 या 100 फिल्मों में काम करते हैं तो आप अपने किरदारों से जाने जाते हैं। लेकिन लोगों को आपको एक व्यक्ति के रूप में जानने के लिए, रियलिटी शो आपको अपना असली रूप पेश करने में मदद करते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने दो बिग बॉस किए हैं। मैंने अपना करियर शून्य से शुरू किया, मेरे पास कुछ भी नहीं था। आगे बढ़ते हुए, मेरा इरादा अच्छा काम करना है और उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह प्रसिद्धि दिलाने में मदद की।’


खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में कुल 14 सेलेब्स आपस में लड़ते नजर आएंगे, जिनमें शिव ठाकरे, डेजी शाह, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, डीनो जेम्स, अंजलि गौतम, अर्जित तनेजा, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, न्यारा एम बनर्जी, ऐश्वर्या शर्मा और साउंडस मौफकीर। निर्माताओं को अभी अंतिम प्रतियोगी की घोषणा करनी है। शो का प्रीमियर जुलाई में कलर्स चैनल पर होगा।

Nawazuddin Siddiqui: आलिया ने चिट्ठी लिखकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगी माफी, बोलीं- वापस ले रही हूं केस


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button