Entertainment

Shireen Mirza:’ये हैं चाहते’ में शिरीन मिर्जा को मिली एंट्री, जानिए किस रोल में आएंगी नजर – Shireen Mirza In Star Plus Show Yeh Hai Chahatein On Nitya Bajwa Roll Read Full Details Here

Shireen Mirza in star plus show yeh hai chahatein on nitya bajwa roll read full details here

शिरीन मिर्जा
– फोटो : सोशल मीडिया

शिरीन मिर्जा ने अपनी दमदार एक्टिंग को कड़ी1 मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। उनके अभिनय को खूब सराहा जाता है। अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। वजह है उनका शो ‘ये हैं चाहतें’। स्टार प्लस के इस शो में शिरीन नजर आने वाली हैं। इस शो में उनके किरदार से जुड़ी जानकारी आमने आई है।

नित्या बाजवा’ के रोल में दिखेंगी शिरीन

स्टारप्लस के शो ‘ये है चाहतें’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। मजेदार कहानी के जरिए दर्शक इस शो से जुड़े हैं। समय समय पर निर्माताओं ने इस शो में कई तरह के बदलाव भी किए, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब इस शो में शिरीन मिर्जा की एंट्री होने वाली है। शिरीन मिर्जा इस शो में ‘नित्या बाजवा’ के रोल में दिखेंगी।

पहले भी इस शो में आई थीं नजर

शिरीन इस शो में पहले भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘अर्जुन बाजवा’ की मां का किरदार निभाया था। ‘ये है चाहतें’ का ‘नित्या बाजवा’ का रोल ‘ये हैं मोहब्बतें’ की ‘सिम्मी भल्ला’ से काफी अलग है। व्यूअर्स ने  ‘सिम्मी भल्ला’ का रोल काफी पसंद किया था।

शो से जुड़ने के बाद काफी उत्साहित हैं एक्ट्रेस

वहीं, इस शो में एंट्री मिलने के बाद शिरीन ने कहा कि स्टार प्लस के साथ काम करके उन्हें अच्छा लगता है। एक बार फिर उनके साथ काम करना घर वापसी जैसा है। इससे पहले मैंने ये हैं मोहब्बतें में काम किया और अब ये हैं चाहतें के साथ जुड़ने जा रही हूं। इसके लिए मैं काफी उत्सुक हूं।

यह भी पढ़ें: फुलेरा गांव की प्रधान ने ‘पंचायत’ के फैंस को दी खुशखबरी, तीसरे सीजन की शूटिंग की दिखाई झलक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button