Entertainment
Shilpi Raj:रिलीज होते ही शिल्पी राज के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन ने लूटी महफिल – Bhojpuri Actress Shilpi Raj And Rakesh Tiwari Starrer New Song Release Video
दिलवा शीशी मे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोजपुरी सिनेमा जगत को अपनी आवाज के जादू से भरने वाली फेमस सिंगर शिल्पी राज और सिंगर राकेश तिवारी का आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शिल्पी और राकेश उन सिंगर्स में हैं, जिनके गाने आए दिन रिलीज होने के साथ ही यूट्रयूब पर धमाल मचाते हैं। इसी बीच अब दोनों का एक और धमाकेदार लोकगीत रिलीज हो गया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से जारी किया गया है। इस लोकगीत का टाइलट ‘दिलवा शीशी मे’ है।