Entertainment

Shilpa Shetty:मृत पैदा हुई थीं शिल्पा शेट्टी, अपने जन्म से जुड़ी घटना बता अभिनेत्री ने सबको दिया झटका – Shilpa Shetty Sukhee Actress Reveals How Her Mother Was Advised To Abort Her Calls Herself A Survivor

शिल्पा शेट्टी अपने जमाने की बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने इंडस्ट्री की एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है। शिल्पा आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे फिर वह उनका कातिलाना फिगर हो या फिर उनकी ड्रेसिंग सेंस दर्शकों को अभिनेत्री का सभी कुछ पसंद आता है। फिल्मी पर्दे से काफी समय से दूर चल रहीं शिल्पा शेट्टी कमबैक करने की कोशिश कर रही हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुखी’ की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपने जन्म से पहले की कहानी बताकर सबको भावुक कर दिया। चलिए जानते हैं शिल्पा ने क्या बताया …



‘सुखी’ से एक बार फिर कमबैक करने की कोशिश कर रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जन्म से जुड़ी चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां को प्रेग्नेंसी में कॉम्पलीकेशंस के कारण गर्भपाथ करने की सलाह दी गई थी। इस घटना का जिक्र करते हुए शिल्पा शेट्टी ने खुद को सर्वाइवर बुलाया और बताया कैसे उन्हें जन्मदेने के लिए उनकी मां को लड़ना पड़ा। 


हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने उन कठिनाइयों के बारे में बात की, जिनका उनकी मां को सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री ने कहा कि वह मृत पैदा हुई थीं और खुद को सर्वाइवर मानती हैं। शिल्पा ने कहा, ‘मेरी मां ने मुझे बताया था कि जब मैं गर्भवती हुई थी, तो उन्होंने सोचा था कि वह मुझे खो देंगी। क्योंकि डॉक्टर्स ने सुझाव दिया कि उन्हें गर्भपात करा देना चाहिए क्योंकि वह बहुत कठिन गर्भावस्था से गुजर रही थीं।’

Bhola Shankar OTT: ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार ‘भोला शंकर’, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी चिरंजीवी की फिल्म


शिल्पा शेट्टी के आगे बताया, ‘डॉक्टर्स को लगा था कि मेरी मां का जल्द ही गर्भपात हो जाएगा क्योंकि उन्हें लगातार ब्लिंडिंग हो रही थी। मैं मृत पैदा हुई थी। मुझे बस ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं सर्वाइवर हूं। इसलिए, उनका हमेशा मानना था कि मैं धरती पर एक उद्देश्य से आई हूं और इससे मुझे ऐसा महसूस होता है कि फिल्में मेरे जीवन में सिर्फ एक उत्प्रेरक हैं। मैं यहां शायद कुछ करने आई हूं और शायद उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकूं जो बहुत कुछ झेल रहे हैं। यदि आप मेरा सोशल मीडिया देखें, तो मैं लगातार संदेश डाल रही हूं क्योंकि हम सभी जीवन में कठिन समय से गुजर रहे हैं। हर किसी के लिए यह आसान नहीं है।’

Vivan-Karishma: दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद विवान-करिश्मा की राहे हुईं अलग, एक्ट्रेस ने बताई वजह


शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आएंगी। सोनल जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुशा कपिला और चैतन्य चौधरी भी होंगे। ‘सुखी’, 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह एक गृहणी की कहानी है, जो अपने परिवार के कामों से छुट्टी लेकर कुछ दिन के लिए अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि गृहणियों का भी मन होता है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button