एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा ब्रेक के बाद वेब सीरीज ‘पौरषपुर 2’ के साथ स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं। यह सीरीज, पौरषपुर के काल्पनिक क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अधिकार, राजनीति और तीव्र भावनाओं के विषय पर आधारित है। शर्लिन इसमें महारानी स्नेहलता का किरदार निभाने वाली हैं। सीरीज 28 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट पर स्ट्रीम होगी। इसी बीच शर्लिन खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर सुर्खियों में आ गई हैं।
36 वर्षीय शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में किडनी फेलियर से अपनी लड़ाई, और कई वर्ष पहले अपने परिवार से अलगाव के अनुभव को साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘2021 में मेरी किडनी फेल हो गई और मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी। तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे एकता जी (एकता कपूर) के साथ और भी बहुत काम करना है, और मुझे कुछ बेहतरीन काम करने हैं। मैंने हार न मानने का निर्णय लिया।’
शर्लिन यहीं नहीं रुकीं और आगे कहा, ‘धर्म, संस्कृति और पेशे को लेकर मेरी उनसे असहमति थी। मुझसे अक्सर कहा जाता था कि जब मैं उनसे मिलूं तो एक आम इंसान की तरह व्यवहार करूं, लेकिन क्यों? जब मैं मानती हूं कि मैं एक स्टार हूं, तो मुझे एक आम इंसान की तरह व्यवहार क्यों करना चाहिए? मैं उनसे असहमत थी।’