पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है, जिसमें ‘बिग बॉस 13’ के बाद एक बार फिर सलमान खान और शहनाज एक साथ स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अब हाल ही में, शहनाज ने खुलासा किया है कि वह साउथ के सुपरस्टार यश के साथ काम करना चाहती हैं।
शहनाज गिल अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रमोशन जोरों-शोरों से करते हुए नजर आ रही हैं। इसके लिए शहनाज कई रियलिटी शो का हिस्सा बन रही है। सलमान की आगामी फिल्म में साउथ के कई बड़े दिग्गज सितारे भी नजर आने वाले हैं। इस को लेकर शहनाज से उनके हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें साउथ के सितारों के साथ काम करके कैसा लगा। तो इसपर अभिनेत्री से बड़ा ही चटपटा जवाब दिया।
Salman Khan: ‘तेरे नाम’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम करने वाले थे सतीश कौशिक, सलमान खान से किया था ये वादा
हाल ही में, शहनाज गिल ने साउथ के सितारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फिल्म में उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘साउथ के सभी एक्टर्स बहुत प्यारे थे। आगे शानाज ने कहा, वेंकटेश सर फिल्म में पूजा के भाई का किरदार निभा रहे थे, तो जगपति सर फिल्म में विलन बने हैं। सभी अपनी अपनी जगह पर काफी बड़े हैं। उनको लाइव देखना हमारे लिए बड़ी बात है।’
Urvashi Rautela: ऋषभ पंत नहीं, इस क्रिकेटर ने उर्वशी रौतेला को बताया सबसे सेक्सी अभिनेत्री
आगे शहनाज ने साउथ स्टार्स के साथ साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी होगी अगर साउथ की फिल्मों में उन्हें काम करने का मौका मिलेगा। अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘ऐसे बहुत सारे एक्टर्स हैं, जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं, लेकिन जीएफ फेम यश उन्हें काफी पसंद हैं और वो उनके साथ काम करना चाहती हैं।’
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो, फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।