Entertainment

Shehnaaz Gill:शहनाज गिल के लिए सलमान खान नहीं बल्कि यह सितारा है एक्टिंग का भगवान, वायरल पोस्ट से खुली पोल – Desi Vibes With Shehnaaz Gill Actress Called Nawazuddin Siddiqui The God Of Acting Instead Of Salman Khan

शहनाज गिल अक्सर ही अपनी क्यूट पर्सनैलिटी से फैंस का दिल चुरा लेती हैं। एक्ट्रेस का चुलबुला अंदाज उन्हें चाहने वालों से जोड़े रखता है। इसी कड़ी में उनका चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में सना, मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों को बुलाती हैं और उनका मजेदार इंटरव्यू लेती नजर आती हैं। शहनाज ने कुछ वक्त पहले ‘अफवाह’ एक्टर शहनाज गिल के साथ अपनी एक फोटो साझा की जिसका कैप्शन देखते ही बन रहा है। 



खुशमिजाज सना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ के सेट से कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा जा रहा है। कभी सना और नवाज एक-दूजे का हाथ पकड़े तो कभी दोनों खिल खिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं। पिक्चर्स में शहनाज गिल ब्लैक को-ऑर्ड आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। वहीं, सूट-बूट में नवाज का डैपर लुक देखते ही बन रहा है। 




शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। वहीं, एक्ट्रेस ने मुंबई में नया घर भी खरीदा है, जिसके लिए उनके फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बात करें तो वह लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आ रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button