Entertainment

Shehnaaz Gill:शहनाज का आउटफिट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर ट्रोल्स को करारा जवाब, बोलीं- लोगों की नेगेटिविटी… – Thank You For Coming Actress Shehnaz Gave A Befitting Reply To Trollers Outfit Transformation As Per Reports

‘बिग बॉस 13’ से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली शहनाज गिल अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में अपने देसी से बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां फैंस को उनका यह अंदाज काफी अच्छा लगा तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों को यह ट्रांसफॉर्मेशन पसंद नहीं आया, जिसके चलते वह ट्रोल हो रही हैं। अब हाल ही में, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज ने फिल्म और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुलकर बात की।




‘थैंक यू फॉर कमिंग’ एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे इन लोगों की नेगेटिविटी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो लोग मुझे कुछ करने को बोलते हैं। मैं उसका उल्टा ही करती हूं। मैं अपनी लाइफ को दिलचस्प बनाना चाहती हूं। इसलिए मुझे रिस्क लेना पसंद है। 


कपड़ों से कैरेक्टर जज न करें लोग

एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं कमेंट्स में देखती हूं कि कुछ लोग तारीफ करते है तो वहीं दूसरी ओर मेरे कपड़ों को लेकर कैरेक्टर जज करते है। इन लोगों को बताना चाहती हूं कि सूट पहनने वाली महिलाएं अच्छी और छोटे कपड़े पहने वाली चरित्रहीन होती हैं। ऐसा नहीं है। छोटे कपड़ों को भी सुंदर ढंग से पहन सकते हैं तो उन्हें शर्मिंदा महसूस न कराएं और अपनी धारणा बदलें।’

यह भी पढ़ें इंतजार हुआ खत्म! एक बार फिर नकली नोटों की तस्करी करेंगे शाहिद, जानें ‘फर्जी 2’ कब होगी रिलीज


‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में आई नजर 

शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आई थी। करण बुलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस के साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी नजर आएं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button