Entertainment

Shehnaaz Gill:खुद को फिट रखने के लिए योग नहीं करतीं शहनाज गिल, वजह जान रह जाएंगे हैरान – Thank You For Coming Actress Shehnaaz Kaur Gill Can Not Practice Yoga Anymore Her Reason Will Shock You

Thank You For Coming Actress Shehnaaz Kaur Gill Can not Practice Yoga Anymore Her Reason Will Shock You

शहनाज कौर गिल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बिग बॉस 13 फेम शहनाज कौर गिल अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। बिग बॉस के बाद उनके जीवन एक नया मोड़ आया। उन्होंने इस दौरान खूब काम किया और कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा। शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती हुईं नजर आएंगी। उनके अभिनय करियर के साथ-साथ फिटनेस और स्वास्थ में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। हाल ही में उन्होंने इसे लेकर एक खुलासा करते हुए कहा कि वह योग का अभ्यास नहीं कर सकती हैं। अपने ‘शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में वह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से यह बात करती दिखाई दीं। 

‘ये हमारी फितरत है, बदल नहीं सकते’, क्यों बोलीं सोनम?

इस कारण योग नहीं करतीं शहनाज  

शो में बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने शिल्पा शेट्टी के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने योग करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। ऐसे में शिल्पा ने भी शहनाज के फिट लुक की सराहना की। हालांकि, बिग बॉस फेम ने इस दौरान खुलासा किया कि डॉक्टर ने उन्हें योग न करने की सलाह दी थी, क्योंकि एक बार योग सत्र के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी। 

Priyamani: प्रियामणि ने किंग खान को बताया अपना क्रश, साझा किया अभिनेता संग काम करने का अनुभव

‘मुझे वास्तव में नजर लग गई है’

शहनाज गिल ने कहा, ‘मुझे वास्तव में नजर लग गई है, अब योगा नहीं कर पाती, डॉक्टर ने मना कर दिया।’ उन्होंने बताया कि हलासन योग मुद्रा का प्रयास करने के दौरान पैर सिर के ऊपर तक जाते हैं, जो अच्छा भी लगता है। हालांकि, इस उत्साह ने एक अलग मोड़ ले लिया जब उन्होंने अपने दादा-दादी को पोज दिखाने के लिए वीडियो कॉल किया। 

दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं विराट-अनुष्का

शिल्पा शेट्टी ने दी शहनाज को सलाह

अपनी गर्दन के पीछे इशारा करते हुए शहनाज ने कहा, ‘मेरे टक आवाज आई यहां से इससे समझ आया कि कुछ हो गया है। उसके बाद सी3, सी5 हिल गया।’ इसका मतलब है योग के दौरान रीढ़ की हड्डी में समस्या आ गई। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने शहनाज को सलाह देते हुए कहा, ‘आराम आराम से करो और सही तकनीक का उपयोग करना बहुत जरूरी है।’ 

Heeramandi: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना है काफी मुश्किल, ऋचा चड्ढा ने साझा किया अपना अनुभव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button