Shehnaaz Gill:’किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए’, शहनाज ने निर्माताओं से क्यों कही जोखिम उठाने की बात? – Thank You For Coming Fame Shehnaaz Kaur Gill Wants Filmmakers To Take Risks And Present Her Different Roles
शहनाज कौर गिल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिग बॉस 13 में नजर आने वालीं शहनाज कौर गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो के बाद शहनाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हुई है। हाल ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने को लेकर बात करते हुए कहा कि वह उन्हें और बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
Tejas Trailer: ‘अब जंग होनी चाहिए…,’ पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ घातक मिशन पर कंगना रणौत
किरदारों के साथ प्रयोग करने पर क्या बोलीं शहनाज
शहनाज गिल असल जिंदगी में एक जिंदादिल और चुलबुली लड़की हैं और उन्होंने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं, जो उनके व्यक्तित्व के बहुत करीब हैं। अब वह उस रूढ़िवादिता से मुक्त होकर अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहती हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए, मुझे ध्यान से पढ़िए। वे मेरे बारे में एक खास तरीके से सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि वे स्क्रीन पर मेरा असली रूप दिखाना चाहते हैं, लेकिन मैं केवल इस तरह की भूमिका नहीं निभा सकताी। जैसे, हाल ही में मैंने एक स्क्रिप्ट सुनी, जिसमें मैं एक खूबसूरत लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो एक इंटरनेट सनसनी है।’
मैं वर्कशॉप वगैरह करने को तैयार हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरी वास्तविकता है और मैं फिल्मों में इस धारणा को तोड़ना चाहती हूं। मैं स्क्रीन पर कुछ अलग करना चाहती हूं। मैं चाहूंगी कि फिल्म निर्माता जोखिम उठाएं और मुझे अलग तरीके से पेश करें। मैं एक वर्कशॉप वगैरह करने को तैयार हूं। मेरा मानना है कि मेरी प्रतिभा मुझे अलग-अलग चीजें करने का मौका देती है।’
‘मैं अपनी कला पर काम करना चाहती हूं’
इसके साथ ही शहनाज ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कलाकारों को सुधार करना चाहिए। जब आपके पास स्क्रिप्ट हो तो आपको उसे रटना नहीं चाहिए, बस किरदार को समझना चाहिए, वर्कशॉप करना चाहिए और उसके अनुसार किरदार निभाना चाहिए। मैं अपनी कला पर काम करना चाहती हूं और स्क्रिप्ट का विश्लेषण करना चाहता हूं।’ फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को करण बुलानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में शहनाज कौर गिल के अलावा भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के अलावा कुशा कपिला, अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई है।
इस्राइल में चल चुका बॉलीवुड का ‘ब्रह्मास्त्र’