Sheezan Khan:महीनों बाद अपने को-स्टार्स से मिले शीजान खान, भावुक होकर फैंस ने कर दी ‘अली बाबा 3’ की मांग – Ali Baba Actor Sheezan Khan Reunites With His Co-stars After Months Fans Say We Want Ali Baba 3 Read Details
शीजान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के बाद शीजान खान को अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि, अभिनेता ने अपनी जिंदगी की गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की है। अली बाबा स्टार शीजान खान ने महीनों बाद अपने ऑन स्क्रीन ग्रुप से मुलाकात की जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है। एक्टर सात महीने बाद अपने को-स्टार्स से मिले। तुनिशा के निधन के बाद, शो में अभिषेक निगम ने शीजान की जगह ले ली। हांलाकि, कुछ महीनों बाद शो ऑफ-एयर हो गया।
शीजान ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। शीजान महीनों बाद अपने ग्रुप से मिलकर भावुक दिखे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि आप बच्चे मेरे लिए क्या मायने रखते हैं और महीनों बाद आपसे मिलने की खुशी! #बाबाऔरबच्चे।”
फैंस ने की ‘अली बाबा 3’ की मांग
एक्टर की इस पोस्ट को देखने के बाद नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस ‘अली बाबा 3’ की मांग भी कर रहे हैं।एक नेटिजन ने पूछा, “किसने किसने शीजान भाई के जाने बाद देखना छोड़ दिया?” एक दूसरे यूजर ने पूछा, “शीजान भाई आपके अली बाबा सीरीज में ऐसा लगा जैसे दिन बिना सूरज के और रात बिना चांद तारों के बस फिर हमने देखना ही छोड़ दिया था, लेकिन आपकी रिहाई की दुआ हम हमेशा हर नमाज में किया है।”
फैंस को खली तुनिशा की कमी
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “#WeWantAlibaba3 #को वायरल करो सब।” एक अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता ने दिवंगत अभिनेत्री को याद करते हुए कहा, “क्या वीडियो और फोटो में सिर्फ एक कमी तुनिशा की है।” एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “भाई कब आ रहे हो अली बाबा दास्ताने काबुल…जल्द आओ मेरी भाई याद आ रहा भाई।” एक नेटिजन्स ने लिखा, “मिस यू अली बाबा प्लीज एपी सीजन 3 में आ जाओ।”
इस चर्चिच शो का हैं हिस्सा
वर्कफ्रंट की बात करें तो शीजान इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में शिव ठाकरे, डेजी शाह, साउंडस मौफाकी, ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, डिनो जेम्स, न्यारा बनर्जी और रश्मीत कौर के साथ दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Kaalkoot Review: अज्जू भैया के बाद यूपी के वीर बहादुर का बवाल, नौकरी छोड़ने को बेताब दरोगा के किरदार की चुनौती