Sports

Sheeba: काजू की फैक्टरी और घरों पर काम कर एथलीट बनीं शीबा, अब एशियाई मास्टर्स में जाने का नहीं मिल रहा सहारा – Sheeba:cashew Factory Labourer-turned-woman Athlete From Kerala Sheeba Seeks Sponsors For International Events

Sheeba:Cashew factory labourer-turned-woman athlete from Kerala Sheeba seeks sponsors for international events

शीबा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शीबा ने न तो स्कूल स्तर पर कभी एथलेटिक्स किया और न ही बाद में उन्हें किसी ने एथलीट बनने के लिए प्रेरित किया। दो वक्त की रोटी के लिए काजू की फैक्टरी में समय पर पहुंचने के लिए लगाई गई रोजाना की दौड़ और तेज चलने ने उन्हें एथलीट बना दिया।

फैक्टरी के अलावा दूसरों के घरों में काम करने वाली 38 वर्षीय दो बच्चों की मां शीबा मास्टर्स एथलीट में देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रही हैं। माय्यनाड़ की शीबा को नवंबर में फिलीपींस में होने वाली एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स में खेलने जाना है, लेकिन उनके पास वहां जाने के लिए डेढ़ लाख रुपया नहीं है। अभी तक उनकी मदद को भी कोई आगे नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button