Entertainment

Sharib Hashmi:’लोगों ने अभिनय छोड़ने की दी थी सलाह’, इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका शारिब हाशमी का दर्द – Sharib Hashmi Reveals His Struggle And Says He Had No Work After Working In Shah Rukh Khan Jab Tak Hai Jaan


अभिनेता शारिब हाशमी ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को रूबरू कराया है। बीते दिनों वह फिल्म ‘तरला’ में नजर आए। इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुके शारिब काफी संघर्षों से गुजरे हैं। मगर, मुश्किल दौर में उनकी पत्नी उनका सहारा बनी रहीं। हाल ही में, शारिब ने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए यह खुलासा किया कि काम न मिलने की वजह से लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दी थी।



अभिनेता शारिब हाशमी ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने बंद हो गए थे, जिसके बाद परिवार के साथ-साथ घर वालों ने भी अभिनेता को यह सलाह देना शुरू कर दिया था कि वह इंडस्ट्री को छोड़कर कोई दूसरा काम करें।

Nitin Desai: नितिन देसाई आत्महत्या मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, आमिर खान ने ऐसे जताया दुख


शारिब ने कहा जब मैंने ठीक से ऑडिशन देना शुरू किया तो मुझे पहली फिल्म ‘जब तक है जान’ मिली। मुझे इसके लिए लगभग 20 दिनों के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया। प्रतिदिन 20 हजार रुपये बिल्कुल भी बुरा नहीं था। वेतन पर बातचीत का कोई सवाल ही नहीं था। मुझे यह मुफ्त में करने में भी खुशी ही होती।

Sushmita Sen: सुष्मिता के काम की वजह से बेटियों के जीवन पर नहीं पड़ता है कोई असर, बोलीं- पिता की जरूरत नहीं


शारिब ने आगे कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैंने अपना करियर बना लिया है, लेकिन किसी न किसी कारण से कुछ भी काम नहीं कर रहा था। जिन फिल्मों के लिए मैंने साइन किया था उन्हें रद्द कर दिया गया। कुछ अधूरी छोड़ दी गईं। कुछ रिलीज नहीं हुईं। मेरा एक साल दो में बदल गया और फिर दो से तीन में। यह दौर काफी कठिन था क्योंकि फिल्मिस्तान से पहले मैंने कभी कोई सफलता नहीं देखी थी।’

Starkids: इन स्टारकिड्स का नहीं कोई मुकाबला, कोई डांसिंग, कोई सिंगिंग तो कोई स्विमिंग में है नंबर वन


शारिब ने कहा कि उनके बहनोई ने यहां तक सुझाव दिया कि उन्हें अमेरिका में बस जाना चाहिए और अभिनय छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ काम किया है और फिर भी कुछ नहीं बदला है। इससे अच्छा तो आप कुछ और ही कर लीजिए। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button