Top News

Sharad Pawar:शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में ड्राइवर की जमकर की तारीफ, बोले- वह मेरे अभिभावक जैसा – Sharad Pawar Autobiography Lok Majhe Sangati Praise His Driver Gama Called Him Guardian

Sharad pawar autobiography lok majhe sangati praise his driver gama called him guardian

शरद पवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एनसीपी नेता शरद पवार ने हाल ही में अपनी आत्मकथा जारी की। अपनी इस आत्मकथा में शरद पवार ने अपने ड्राइवर गामा की जमकर तारीफ की है। शरद पवार ने कहा कि गामा करीब चार दशकों से उनके साथ है और उसके रहते कभी वह दुर्घटना के शिकार नहीं हुए। शरद पवार ने ये भी कहा कि गामा उनके अभिभावक जैसा है और एक अभिभावक की तरह वह उनके खाने पीने और दवाई का पूरा ध्यान रखता है। 

ड्राइवर गामा की तारीफ में शरद पवार ने लिखीं ये बातें

मंगलवार को शरद पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे संगति’ लॉन्च  की। अपनी आत्मकथा में शरद पवार ने अपने ड्राइवर गामा का भी जिक्र किया है और उनकी जमकर तारीफ की। पवार ने लिखा कि ‘अपने सार्वजनिक जीवन में उन्हें कई करीबी सहयोगी मिले, जिनमें मेरा निजी ड्राइवर गामा भी शामिल है। वह मेरे साथ बीते 43 सालों से है और वह मुझे राज्य के हर कोने में लेकर गया है लेकिन कभी भी हमारा वाहन दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना गंभीर है।’

पवार ने लिखा कि समय बचाने और समय के बेहतर इस्तेमाल के लिए वह कई बार नेताओं, उद्योगपतियों आदि के साथ सफर करते हैं और इसी दौरान उनसे बातचीत करते हैं। पवार ने कहा कि ‘मैंने कई संवेदनशील मुद्दों पर गामा के सामने चर्चा की है लेकिन कभी भी एक शब्द बाहर लीक नहीं हुआ। गामा ने मेरा विश्वास हासिल किया है।’ पवार ने यहां तक लिखा कि गामा उनके लिए अभिभावक की तरह है जो सफर के दौरान उनकी हर जरूरत का ध्यान रखता है। फिर चाहे उनके कपड़े, दवाईयां या फिर खाना हो। पवार लिखते हैं कि कई बार अगर मैं अपना खाना ना खाऊं या दवाई लेना भूल जाऊं, तो गामा अधिकारियों को डांट भी  देता है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button