Top News

Sharad Pawar:शरद पवार के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर, जितेंद्र अव्हाण ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा – Sharad Pawar Resignation Live Updates Ncp Meeting In Mumbai Yb Chauhan Centre New President Supriya Sule Ajit

12:23 PM, 03-May-2023

जितेंद्र अव्हाण ने छोड़ा राष्ट्रीय सचिव पद

शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। खबर आई है कि एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे से कई नेता खुश नहीं हैं और कोशिश की जा रही है कि शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाए। 

12:01 PM, 03-May-2023

देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे पर कहा कि शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है। अगर उन्होंने यह फैसला किया है तो इससे देश और महाराष्ट्र में छटपटाहट होनी स्वभाविक है। आने वाले दिनों में हमें क्या करना है, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। 

11:34 AM, 03-May-2023

‘महाविकास अघाड़ी पर नहीं पड़ेगा असर’

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी में जारी खींचतान पर कहा कि शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने से महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा। नाना पटोले ने कहा कि यह एनसीपी का अंदरुनी मामला है। 

11:34 AM, 03-May-2023

अजित पवार के घर हुई बैठक

इस बैठक से पहले अजित पवार के आवास पर भी एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कई विधायक भी पहुंचे थे। 

11:24 AM, 03-May-2023

Sharad Pawar: शरद पवार के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर, जितेंद्र अव्हाण ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा

इन नेताओं की कमेटी करेगी चुनाव

इस कमेटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड़, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दुहान जैसे नेताओं का नाम शामिल है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button