Sharad Pawar:पवार ने सुनाई एमवीए के गठन की कहानी, कांग्रेस को बताया अहंकारी पार्टी – Sharad Pawar Talks About Congress Arrogance While Recounting Story Of Mva Formation
शरद पवार
– फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के एलान कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि जब अन्य दलों के साथ व्यवहार किया जाता है तो कांग्रेस अचानक एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपने कद को याद करती है। कांग्रेस ने यह रवैया महा विकास अघडी (एमवीए) गठबंधन के गठन के दौरान भी दिखाया था।
2015 के बाद की घटनाओं पर केंद्रित अपनी मराठी आत्मकथा ‘लोक मझे संगति’ के अपडेटेड संस्करण में पवार ने कांग्रेस नेताओं पर उस समय हठ करने का आरोप लगाया जब एमवीए सरकार बनाने के लिए चर्चा चल रही थी। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना ने भाजपा का दामन छोड़ा था। जिसके बाद कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना का गठबंधन अस्तित्व में आया।
शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में 2019 के विधानसभा परिणाम के बाद महाराष्ट्र की सियासत में मची उथल-पुथल और अजित पवार के साथ जाने के फैसले से संबंधित कई बातें भी लिखी हैं। अजित पवार भाजपा के साथ क्यों चले गए थे, इसका पवार ने खुलासा करते कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने किताब में 23 नवंबर 2019 को अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के राजभवन जाने और सरकार बनाने की घटना का भी जिक्र किया।