Top News

Sharad Pawar:’उम्र 82 हो या 92, मैं अब भी प्रभावी; एनसीपी को दोबारा खड़ा करूंगा’, शरद पवार का अजित को जवाब – 82 Or 92 Years Will Work More Effectively To Rebuild Ncp Sharad Pawar Slams Ajit Pawar Updates

82 or 92 years will work more effectively to rebuild NCP Sharad Pawar Slams Ajit Pawar Updates

अजित पवार और शरद पवार के बीच राकांपा के लिए रस्साकशी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद शरद पवार ने अजित पवार को जवाब देते हुए कहा कि उम्र 82 हो या 92 कोई फर्क नहीं, मैं अब भी प्रभावी हूं। एनसीपी को दोबार खड़ा करने और लोगों के लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं यह काम पहले से अधिक प्रभावी ढंग से काम करूंगा। दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बीते दिन शरद पवार की उम्र और रिटायरमेंट पर तंज कसा था।

दिल्ली में बुलाई थी बैठक

शरद पवार ने दिल्ली में अपने निवास पर एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, कोहली और अजित पवार समेत 9 विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। शरद पवार ने एक बार फिर भतीजे अजित पवार और उनके गुट को चेतावनी दी कि उन्हें बगावत की कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमें जो कहना होगा चुनाव आयोग के सामने कहेंगे: पवार

उन्होंने कहा कि अब हमें जो कहना होगा चुनाव आयोग के सामने कहेंगे। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग से हमें न्याय मिलेगा। पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हराने में सफल होंगे।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button