Entertainment

Shanti Priya:सनी देओल की ‘वीरता’ से रिप्लेस हो गई थीं शांति, अभिनेत्री ने किया अपने साथ हुए पक्षपात का खुलासा – Shanthi Priya Reveals She Was Replaced In Sunny Deol And Jaya Prada Film Veerta Says There Was Favouritism

Shanthi Priya reveals she was replaced in Sunny Deol and Jaya Prada film Veerta says there was favouritism

अभिनेत्री शांति प्रिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अभिनेत्री शांति प्रिया ने हाल ही में सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के साथ अभिनय में वापसी की है। इन दिनों अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, वह अपने फिल्मी करियर के किस्से को साझा कर रही हैं। उन्होंने अपना अभिनय करियर 1990 के दशक में शुरू किया था। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि अभिनय में वापसी करने के लिए उन्होंने अक्षय कुमार से संपर्क किया। पहले अक्षय ने काम दिलाने का वादा किया, लेकिन बाद में कन्नी काट ली। वहीं अब अभिनेत्री ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें 1993 में आई सनी देओल की ‘वीरता’ की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म की शूटिंग के बाद वह सिर्फ एक गाने में नजर आईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button