Entertainment
Shantabai Kopargaonkar:लावणी साम्राज्ञी के रूप में थीं मशहूर, आज बस स्टेशन पर दयनीय जिंदगी जी रहीं शांताबाई – Lavani Artist Shantabai Kopargaonkar Video Viral Begging At Kopargaonkar St Bus Station
शांताबाई लोंढे उर्फ शांताबाई कोपरगांवकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाराष्ट्र की लावणी साम्राज्ञी शांताबाई लोंढे उर्फ शांताबाई कोपरगांवकर के लावणी नृत्य ने एक समय पर उत्तरी महाराष्ट्र को मशहूर कर दिया था। लालबाग पारल का हनुमान रंगमंच उनके नृत्य से लोकप्रिय हुआ। जिनकी अदाकारी और खूबसूरती ने चालीस साल पहले कई तमाशा प्रेमियों को दीवाना बना दिया था, वह आज सड़कों पर भीख मांग रही हैं। बस स्टेशन ही उनका घर बन गया है और वह बहुत बुरी हालत में रह रही है।