Entertainment
Shahrukh Khan:शाहरुख से फैन ने पूछा- खाना खाया क्या? किंग ने दिया मजेदार जवाब, स्विगी की एंट्री ने लूटी महफिल – Swiggy Delivers Food At Shah Rukh Khan’s Home ‘mannat’ After Hilarious Twitter Exchange
शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। फैंस भी अपने चहेते स्टार की फिक्र करते हैं। शाहरुख खान बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं बल्कि अच्छी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से बातचीत भी करते हैं। हाल में ट्विटर पर जब एक फैन ने उनसे पूछा कि आपने खाना खाया तो शाहरुख ने इसपर मजेदार जवाब दिया और इस मामले में स्विगी ने एंट्री मारकर माहौल बना दिया।