Entertainment

Shahrukh Khan:’ये थ्रीसम बहुत बढ़िया लग रहा है’, ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर देखने के बाद Srk ने दिया रिएक्शन – Shahrukh Khan Reaction On Hrithik Roshan Deepika Starrer Fighter Said This Threesome Is Looking Awesome


ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बीते मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें सभी सितारे दमदार लगे हैं। पोस्टर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर तीनों ही सितारे चर्चा में आ गए। मोशन पोस्टर में तीनों ही एक्टर्स पायलट के लुक में नजर आए। इस पोस्टर को शाहरुख खान ने भी देखा और उन्होंने रिएक्शन दिया है।



शाहरुख खान ने फाइटर का मोशन पोस्टर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वाह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर ये थ्रीसम बहुत बढ़िया लग रहा है। शुभकामनाएं डुग्गु और सिड…तुम दोनों झगड़े जीतते रहो…प्यार से।’ बता दें, कि सिड यानी सिद्धार्थ आनंद फाइटर के डायरेक्टर हैं।


बता दें वॉर और पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद फाइटर के साथ एक और एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं। फाइटर ऋतिक और सिद्धार्थ की एक साथ तीसरी फिल्म है। दोनों ने इससे पहले बैंग-बैग और वॉर में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ काम किया था। वहीं यह दूसरी बार है जब फाइटर में सिद्धार्थ दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शाहरुख स्टारर पाठन में दीपिका के साथ हाथ मिलाया था।

इसे भी पढ़ें- Rohit Roy: रोहित रॉय के बढ़ते वजन को देखकर सलमान खान ने कही थी यह बात, फिर ऐसे हुए फैट टू फिट

 


बता दें कि फाइटर को पहली हवाई एक्शन फिल्म कहा जा रहा है। वहीं कुछ समय पहले जब कंगना रणौत ने तेजस का पहला लुक जारी किया था, तब उन्होंने कहा था कि तेजस भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होने वाली है। दरअसल कंगना रणौत इस फिल्म को फाइटर से पहले रिलीज करना चाह रही हैं। कहा जा रहा है कि तेजस दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। वहीं फाइटर 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।


ऋतिक की फिल्म से इतर अगर शाहरुख खान की बात करें तो वह अगले महीने जवान फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें फाइटर एक्ट्रेस दीपिका भी कैमियो रोल में हैं। जवान शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म है, जिसका इंतजार 7 सितंबर को खत्म होगा। शाहरुख के अपोजिट नयनतारा दिखेंगी, वहीं विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button