Entertainment

Shahrukh Khan:अमेरिका राजदूत एरिक गार्सेटी ने शाहरुख खान से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा कीं तस्वीरें – Us Ambassador Eric Garcetti Met Jawan Actor Shah Rukh Khan At Mannat Shared Photo On Social Media

US Ambassador Eric Garcetti met Jawan Actor Shah Rukh Khan at Mannat Shared Photo on  Social Media

एरिक गार्सेटी, शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को शाहरुख खान से मुंबई में उनके आवास मन्नत में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दुनियाभर में पड़े बॉलीवुड के प्रभाव पर भी चर्चा की। 

यह भी पढ़ें-  Aishwarya Rajesh: ‘श्रीवल्ली का किरदार मुझे सूट करता’, ‘पुष्पा’ में रश्मिका के अभिनय पर ऐश्वर्या ने उठाए सवाल!

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस बात की जानकारी गार्सेटी ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्वीट किया, “क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनके आवास मन्नत में शानदार बातचीत हुई, मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में और जानने और दुनियाभर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की।”

यह भी पढ़ें- Cannes 2023: ‘कान 2023’ में बजेगा भारतीय फिल्मों का डंका, लिस्ट में अनुराग कश्यप की कैनेडी भी शामिल

साबरमती आश्रम भी गए थे गार्सेटी 

बता दें कि गार्सेटी इससे पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान उन्हें  आश्रम में ‘चरखा’ चलाते भी देखा गया था। बता दें कि शाहरुख खान के घर मन्नत में अक्सर विदेशी मेहमान उनसे मिलने पहुंचते रहते हैं। वहीं, किंग खान भी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें- Major: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की ‘मेजर’ की जमकर तारीफ, अदिवि शेष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख

वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में किंग खान ने इस फिल्म की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जानकारी दी थी कि जवान सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button