Entertainment

Shahid Kapoor:हैदर के लिए शाहिद कपूर ने नहीं ली थी कोई फीस, एक्टर ने खुद बताई वजह – Shahid Kapoor Reveals He Did Vishal Bhardwaj Haider For Free Says It Just Happened At That Time

Shahid Kapoor Reveals he did Vishal Bhardwaj Haider for free says It just happened at that time

शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शाहिद कपूर इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर्स में शुमार हैं। वर्ष 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से डेब्यू करने के बाद शाहिद ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में एक है ‘हैदर’। वर्ष 2014 में आई ‘हैदर’ शाहिद के करियर की अहम फिल्म है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने कोई फीस नहीं ली थी। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है और साथ ही वजह भी बताई है।

निर्देशक ने कही थी यह बात

हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘हैदर’ के लिए निर्देशक विशाल भारद्वाज से कोई पैसा नहीं लिया था। शाहिद ने बताया कि वह इकलौते ऐसे थे, जिसने मुफ्त में फिल्म की। शाहिद ने बताया, ‘वे मुझे एफोर्ड नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा था कि अगर वे मुझे भुगतान देंगे तो बजट स्वीकृत नहीं होगा, क्योंकि यह एक एक्सपेरिमेंटल विषय है। उन्हें नहीं पता था कि फिल्म बन पाएगी या नहीं, लेकिन फिल्म बनाने के लिए यह एक अच्छा विषय था, इसलिए मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं फ्री में काम करूंगा।’

AR Rahman Concert: एआर रहमान के चेन्नई कॉन्सर्ट में हुई अराजकता पर पुलिस सख्त, इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस वजह से हो गए थे राजी

शाहिद से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने और भी फिल्में मुफ्त में की हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ‘हैदर’ एक अपवाद थी और यह एकमात्र मौका था, जब उन्होंने अपनी फीस छोड़ी थी। अभिनेता ने कहा, ‘यह सिर्फ वही एक समय था, जब मैंने फ्री में काम किया। यह उसी दौरान हुआ था। मैंने सोचा चलो इसे करते हैं, कोई बात नहीं।’

Tanuja Mukherjee: 16 की उम्र में पढ़ाई छोड़कर करनी पड़ी फिल्में, काजोल की मां के जन्मदिन पर याद आए किस्से

आगे नहीं करेंगे मुफ्त में काम?

शाहिद कपूर ने आगे कहा, ‘उस फिल्म को करने का अनुभव बेहद शानदार था। बिना फीस के काम करना सिर्फ तभी हो सकता है, जब मामला अपवाद का हो। यह आदत नहीं है, क्योंकि घर भी तो चलाना है’। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली के साथ एक प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। यह कोई स्पेशल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसके आइडिया पर चर्चा चल रही है।

Prem Chopra: नायक नहीं पर्दे पर खलनायक बन प्रेम चोपड़ा ने बनाई पहचान, इस एक गलती ने बदल दी अभिनेता की जिंदगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button