Shahid Kapoor:शाहिद ने बांधे करीना की तारीफों के पुल, बोले- उनमें पहली फिल्म से ही सुपरस्टार वाली क्वालिटी थी – Shahid Kapoor Praised Kareena Says She Always Had A Superstar Quality Right From Her First Film
शाहिद कपूर, करीना कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर एक वक्त रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने करीब पांच वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। आज दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। इस बीच करीना और शाहिद बेशक एक-दूसरे के टच में नहीं रहे, मगर दोनों एक-दूसरे का सम्मान खूब करते हैं। हाल ही में शाहिद कपूर करीना की तारीफ करते नजर आए।
बताई करीना की यह खूबी
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने करीना कपूर की दिल खोलकर तारीफ की। बता दें कि शाहिद से करीना की एक ऐसी खास खूबी के बारे में पूछा गया, जिसे वह आत्मसात करना चाहेंगे? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, ‘करीना में अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार की खूबी थी।’ शाहिद को करीना की ये खूबी काफी खास लगती है।
सैफ और शाहिद ने जॉइन किया एक जिम?
इसके बाद शाहिद से पूछा गया कि अगर वह करीना के पति सैफ अली खान से मिलते हैं तो क्या करेंगे? इस पर शाहिद ने कहा कि संभवतः वह उन्हें हैलो कहेंगे। इस दौरान शाहिद कपूर ने यह खुलासा भी किया कि वर्ष 2017 में फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान वह और सैफ एक ही जिम में जाया करते थे।
कई फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इनमें चुप चुप के, जब वी मेट, उड़ता पंजाब, फिदा जैसी फिल्में शामिल हैं। शाहिद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह मीरा राजपूत के साथ सुखद वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। दोनों की शादी को आठ वर्ष हो गए हैं और कपल के दो बच्चे हैं। वहीं करीना कपूर सैफ के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।