शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फैंस के पसंदीदा बॉलीवुड कपल्स में शुमार हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है और अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। मीरा से शादी के बाद शाहिद की जिंदगी में नए रंग भर गए और पहले से कहीं ज्यादा खुशहाल है। एक्टर ने हाल ही में अपनी शादी से पहले की जिंदगी पर बात की और बताया कि तब उनके घर की हालत देखकर मीरा भी हैरान रह गई थीं।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि मीरा राजपूत संग शादी रचाने से पहले उनके घर में सिर्फ दो चम्मच और एक प्लेट थी। इन्हीं चीजों के साथ वह गुजारा कर रहे थे। जब मीरा से शादी हुई तो उन्हें भी यह देखकर बहुत अचंभा हुआ।
एक बातचीत के दौरान शाहिद कपूर से जब सवाल पूछा गया कि उनके घर का इंटीरियर कौन तय करता है? इस पर शाहिद ने कहा, ‘मैं और मीरा। दोनों ही घर का इंटीरियर तय करते हैं।’ एक्टर ने आगे बताया, ‘ जब हमारी शादी हुई तो नए घर में तब ही शिफ्ट हुआ, फिर जब घर में मीरा आईं तो उन्हें इसे लेकर बहुत शिकायतें थीं। मीरा ने कहा, ‘इस घर में तुम्हारे पास बस दो चम्मच और एक प्लेट है। कैसे रहते हो तुम यहां?’ शाहिद ने आगे बताया कि तब उन्होंने अपनी पत्नी को जवाब दिया, ‘मैं अकेला रहता था। कैसे रहते देखना चाहती हो तुम मुझे?’
Sulochana Latkar: अमिताभ, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन मां का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
मीरा ने आगे कहा था कि ‘हमारे पास एक सेट तक नहीं है। अगर मेहमान आ गए तो लोगों को कैसे सर्व करोगे?’ शाहिद का जवाब था, ‘पता नहीं! हम बाहर से ऑर्डर करते हैं।’ हालांकि, अब वैसा वक्त नहीं है। शादीशुदा जिंदगी में आने के बाद शाहिद और मीरा एक आलीशान घर में आलीशान तरीके से जीते हैं। शाहिद का कहना है कि मीरा ने घर को उसी तरीके से बनाया, जैसा वह चाहती थीं। वह खुश थीं। अब यह हमारा घर है, जो परिवार के लिए बना है। हम दोनों ने मिलकर इसके लिए काम किया है।’
Maanvi Gagroo: शादी के बाद मानवी गागरू की जिंदगी में नहीं आया कोई बदलाव? एक्ट्रेस ने मैरिड लाइफ पर की बात