Entertainment

Shahid Kapoor:पिता पंकज कपूर ने सुझाया था फिल्म ‘जब वी मेट’ का शीर्षक, वर्षों बाद शाहिद कपूर ने किया खुलासा – Shahid Kapoor Reveals Pankaj Kapur Suggested The Title Jab We Met It Was Finalised After Contest In Papers

सार

हाल ही में, एक इंटरव्यू में शाहिद ने साझा किया कि यह उनके पिता पंकज ने ही इस फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली शुरू में एक स्क्रिप्ट के साथ उनके पास आए थे, जिस पर ‘गीत’ लिखा था।

Shahid Kapoor reveals Pankaj Kapur suggested the title Jab We Met it was finalised after contest in papers

शाहिद कपूर, पंकज कपूर
– फोटो : Social Media

विस्तार


बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने लुक्स को लेकर हमेशा दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘फर्जी’ से लेकर ‘ब्लडी डैडी’ तक जैसी सीरीज और फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली शाहिद कपूर ने हाल ही में, बताया कि उनके पिता पंकज कपूर ने अभिनेता की फिल्म ‘जब वी मेट’ का शीर्षक सुझाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button