Entertainment

Shah Rukh Khan:फिर धमाका करने वाले हैं शाहरुख खान और करण जौहर? आर्यन भी होंगे हिस्सा – Jawan Actor Shah Rukh Khan And Karan Johar To Come Together Again Srk Son Aryan Khan Will Also Join Them


जब भी शाहरुख खान और करण जौहर साथ काम करते हैं कमाल करते हैं। कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, और माय नेम इज खान समेत तमाम फिल्में इस बात का उदाहरण हैं। अब फिल्मी गलियारों में एक बार फिर ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने वाली है। हालांकि, इस बार दोनों किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि, करण जौहर के पॉपुलर चैट शो के लिए साथ आ रहे हैं। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर के चैट शो में शाहरुख खान पहले मेहमान बनकर आएंगे। हाल ही में ट्विटर पर हुई एक बातचीत में करण जौहर से एक फैन ने पूछा कि क्या वह शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं? इस पर करण जौहर ने कहा, ‘मेरे से कोई सीक्रेट्स मत पूछिए, मैं आपको कोई झूठ नहीं बताऊंगा।’



बात आर्यन खान की करें तो इन दिनों वह अपनी डेब्यू वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए वह बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस वेब सीरीज को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लाने वाला है। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी ‘स्टारडम’ के मतलब और फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द होगी। जून में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

Swastika Mukherjee: अनुपम खेर पर स्वास्तिका मुखर्जी का कटाक्ष? रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका बनी वजह



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button