Shaad Ali:मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे निर्देशक शाद अली, स्क्रिप्ट चोरी के आरोप को लेकर खटखटाया अदालत का दरवाजा – Bunty Aur Babli Director Shaad Ali Approaches Mumbai Court Over Alleged Theft Of His Script
साथिया बंटी और बबली ओके जानू और सूरमा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शाद अली ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूरमा’ के तीन साल बाद वेब सीरीज कॉल माय एजेंट बॉलीवुड का निर्देशन किया है। हाल ही में, निर्देशक अपनी एक स्क्रिप्ट की चोरी को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशक ने अब इसके लिए मुंबई की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
निर्देशक के वकील ने यह भी खुलासा कि अली ने दोनों को 90-90 हजार रुपये दिए हैं। निर्देशक का दावा है कि जब उन्होंने दोनों व्यक्तियों से इसका सामना किया, तो उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे हैं। अली ने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों द्वारा धमकी भी दी गई थी। इसलिए लिए उन्होंने कानून का सहारा लिया है।
बता दें कि शाद अली ने फिल्म बंटी और बबली का निर्देशन किया है। इसके बाद ‘ओके जानू’, ‘किल डिल’ और ‘सूरमा’ जैसी कई फिल्में आईं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन किया। उनकी सबसे हालिया निर्देशित फिल्म 2022 की कॉमेडी-ड्रामा मिस्टर मम्मी थी, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था।