#WATCH | Security breach seen during Prime Minister Narendra Modi’s roadshow, a mobile phone was thrown on PM’s vehicle. More details awaited. pic.twitter.com/rnoPXeQZgB— ANI (@ANI) April 30, 2023
चार महीने के अंदर तीसरी बार सुरक्षा में चूक
चार महीने के अंदर तीसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इससे पहले पिछले महीने कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब बेंगलुरु के दावणगेरे में पीएम मोदी के रोडशो के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास आने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले जनवरी में भी कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था।
हालांकि, कर्नाटक कानून व्यवस्था के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया था कि दावणगेरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। यह एक असफल प्रयास था। उस शख्स को तुरंत मैंने और एसपीजी ने सुरक्षित दूरी पर पकड़ लिया था।
सांप वाले बयान पर किया पलटवार
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चन्नापटना में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सांप वाली टिप्पणी को लेकर भी पलटवार किया। विकास के कार्यों के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है। ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं। सांप तो भगवान शिव की माला है और मेरे शिव तो जनता जनार्धन है। इनकी इस गाली को मैं सिर माथे पर लेता हूं।