फिल्मों में अखबार की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में बनी हैं। अखबार को केंद्र में रखकर ऐसी तमाम कहानियां लिखी गई हैं जिनकी याद लोगों को एक बार फिर आ रही है निर्देशक हंसल मेहता की नई वेब सीरीज ‘स्कूप’ की चर्चाओं के चलते। आइए जानते हैं इससे पहले किन किन फिल्मों में अखबार को आधार बनाकर कहानियां लिखी गईं।
फिल्म: ताशकंद फाइल्स (12 अप्रैल 2019)
फिल्म ‘ताशकंद फाइल्स’ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत की साजिश पर आधारित फिल्म थी । फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी पत्रकार रागिनी फुले के इर्द गिर्द घूमती है जो लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मृत्यु का सच अखबारों में छपवा देती है, जिसके चलते सरकार को लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु का केस दोबारा खोलना पड़ता है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी और मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिकाएं थी।
फिल्म: नूर (21 अप्रैल 2017)
फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी सिन्हा ने एक युवा पत्रकार की भूमिका निभाई थी। वह महत्वपूर्ण समाचारों को कवर करने के लिए तरसती है, लेकिन अक्सर उसे मनोरंजन जगत के खबरों को कवर करने के लिए भेज दिया जाता है। सुनील सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के उपन्यास ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कानन गिल, शिबानी दांडेकर और पूरब कोहली की मुख्य भूमिकाएं थी।
इसे भी पढ़ें- Adipurush: ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगवान हनुमान के लिए बुक रहेगी एक सीट? पूरी डिटेल जानें यहां
फिल्म: नो वन किल्ड जेसिका (7 जनवरी 2011)
जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में रानी मुखर्जी ने पत्रकार मीरा गैटी की भूमिका निभाई थी। वह जेसिका को न्याय दिलाने के लिए अपने संपादक की स्वीकृति से स्टिंग ऑपरेशन करती है और पुलिस और अधिकारियों के बारे में सवाल उठाते हुए देश में कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
फिल्म: गुरु (12 जनवरी 2007)
फिल्म ‘गुरु’ में मिथुन चक्रवर्ती का किरदार मानिक ‘नानजी’ दासगुप्ता के रियल लाइफ कैरेक्टर पर आधारित था। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने अखबार के पब्लिशर का रोल निभाया था। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, विद्या बालन और माधवन की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म हिन्दी के साथ साथ तमिल और तेलगु मे भी प्रदर्शित हुई।