Entertainment
Scoop:’इस वेब सीरीज ने सच से पर्दा उठाया है’, हंसल मेहता की स्कूप पर पत्रकार जिग्ना वोरा की दो टूक – Journalist Jigna Vora Speaks About Hansal Mehta Web Series Scoop Based On Her Incarceration And Acquittal
स्कूप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेब सीरीज ‘स्कूप’ चर्चा में है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन इस सीरीज पर रोक लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। जेल में बंद गैंगस्टर ने वेब सीरीज ‘स्कूप’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। हालांकि, कोर्ट ने इसे अगली तारीख पर देखने का फैसला किया है। अब हाल ही में, पत्रकार जिग्ना वोरा ने हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कूप के बारे में बात की और अपना अनुभव साझा किया।