Sco Summit Live:बिलावल भुट्टो Sco बैठक के लिए दिखे उत्साहित, कहा- मित्र देशों से चर्चा करने के लिए तत्पर – External Affairs Minister Dr S Jaishankar Meets Sco Secretary-general Zhang Ming At Sc
12:35 PM, 04-May-2023
भारत की भूमिका के बारे में सकारात्मक दिखे मिंग
ससीओ महासचिव झांग मिंग विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ।
– फोटो : एएनआई
सूत्रों के अनुसार, एससीओ महासचिव झांग मिंग विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक करने के दौरान एससीओ को मजबूत करने में भारत की भूमिका के बारे में बहुत सकारात्मक थे।
11:49 AM, 04-May-2023
बिलावल भुट्टो जरदारी भी होंगे बैठक में शामिल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने गोवा पहुंचने से पहले कहा कि बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।
#WATCH पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा, “इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों… pic.twitter.com/FljsyVn4Pi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
10:56 AM, 04-May-2023
12 साल बाद भारत आएंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री
विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आ रहे हैं। यह किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का 12 साल बाद भारत दौरा होगा। इससे पहले 2011 में तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर आई थीं। हालांकि, बैठक के इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भुट्टो की मुलाकात की कोई योजना नहीं है।
10:56 AM, 04-May-2023
प्रमुख सदस्य देशों ने यह कहा
चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके विदेश मंत्री किन गांग विभिन्न क्षेत्रों व विषयों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय हालात पर सदस्यों से अपना नजरिया साझा करेंगे। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अंतरराष्ट्रीय मामलों व स्थानीय एजेंडे को भारत में विचार-विमर्श के लिए उठाएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सम्मेलन में भागीदारी का अवसर मिलने पर खुशी जताई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा था कि उनकी भागीदारी पाकिस्तान का एससीओ चार्टर और विदेश नीति की प्राथमिकताओं के प्रति समर्पण दर्शाती है।
10:55 AM, 04-May-2023
एस जयंशकर ने लिया तैयारियों का जायजा
‘एससीओ विदेश मंत्री सम्मेलन 2023’ की तैयारियों का जायजा लेने एस जयशंकर खुद बुधवार को गोवा पहुंचे। समरकंद सम्मेलन 2022 के बाद भारत ने एससीओ की अध्यक्षता ली थी। वह विदेश मंत्रियों सहित एससीओ की कई बैठकों व सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिरकत के लिए पाकिस्तान, चीन व रूस सहित सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, सभी ने भागीदारी की रजामंदी दी है।
10:55 AM, 04-May-2023
सम्मेलन से अलग बैठक कर सकते हैं
बैठक की तैयारियों से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां आपसी कारोबार , निवेश व संपर्क बढ़ाने पर ज्यादा बातचीत होगी। वहीं, तालिबानी शासन व मौजूदा हालात की वजह से अफगानिस्तान के आतंकी तैयार करने की स्थली बनने पर चिंताओं पर बात की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जयशंकर चीन और कुछ अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी सम्मेलन से अलग बैठक कर सकते हैं। सम्मेलन की शुरुआत चार मई को सदस्यों देशों के स्वागत से होगी। पांच मई से समूह मुख्य विषयों पर चिंतन करेगा।
10:42 AM, 04-May-2023
गौरतलब है, भारत की मेजबानी में आज से गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो रही है। बैठक में शामिल सदस्य देश इस सम्मेलन में क्षेत्रीय चुनौतियों और राजनीतिक उथल-पुथल पर चर्चा करेंगे। सबसे ज्यादा चर्चा एस. जयशंकर व बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय बैठक की संभावना पर हो रही है।
10:42 AM, 04-May-2023
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ करेंगे बैठक
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
– फोटो : एएनआई
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने और मेहमान विदेश मंत्रियों का स्वागत करने के लिए एक दिन पहले ही गोवा पहुंच चुके हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि रूसी विदेश मंत्री लावरोव आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह गुरुवार सुबह गोवा पहुंच गए हैं।
10:40 AM, 04-May-2023
SCO Summit LIVE: बिलावल भुट्टो SCO बैठक के लिए दिखे उत्साहित, कहा- मित्र देशों से चर्चा करने के लिए तत्पर
भारत की मेजबानी में आज से गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो रही है। गुरुवार की सुबह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बैठक में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे है। वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में एससीओ महासचिव झांग मिंग से मुलाकात की।