Top News

Sco Membership Of Belarus:बेलारूस 2024 तक एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के लिए तैयार, फैसला निकाय सदस्यों पर – Belarus Set To Become Full Member Of Sco By 2024

Belarus set to become full member of SCO by 2024

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


बेलारूस 2024 तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बनने के लिए तैयार है। वहीं बेलारूस का कहना है कि अब फैसला सदस्य देशों से संगठन के भीतर सहयोग पर निर्भर है। बेलारूस और भारत के शुरुआत से ही मधुर रिश्ते रहे है और पूर्ण रूप से बेलारूस को राष्ट्र की मान्यता देना वाला भारत पहला देश रहा था।

भारत में बेलारूसी दूत आंद्रेई रजेउस्की ने जोर देकर कहा कि संगठन शक्तिशाली और आशाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत ने चार जुलाई को इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। हमारे राष्ट्रपति ने भी इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया और शिखर सम्मेलन के दौरान, सभी सदस्य देशों द्वारा प्रतिबद्धता के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 

आगे उन्होंने कहा कि हम अपनी संसद में उन सभी संधियों को अपनाने की प्रक्रिया में हैं जो एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आवश्यक हैं। जैसा कि हमारे राष्ट्रपति ने कहा, हम शीघ्र ही एससीओ का सदस्य बनने की उम्मीद करते हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button