Top News
Sco:राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से नहीं मिलाया हाथ, बीते दिन दिया था सख्त संदेश; अब शांगफू ने कही यह बात – Chinese Defence Minister Said China And India Share Common Interests, Even After Rajnath Avoids Handshake
राजनाथ सिंह ने हाथ मिलाने से किया इंकार
– फोटो : एएनआई
विस्तार
भारत और चीन के रिश्तों में सुधार की संभावना न के बराबर दिख रही है। गुरुवार शाम को जब चीन के रक्षा मंत्री दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिले तो यह साफ भी हो गया। असल में, भारत के रक्षा मंत्री ने बाकी सभी समकक्षों के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया, जबकि चीन के मंत्री ली शांगफू से हाथ ही नहीं मिलाया।
वहीं, चीन के रक्षा मंत्री ने हाथ न मिलाने की घटना के बाद भी भारत के साथ संबंधों को सामान्य बताया। उन्होंने कहा कि चीन और भारत मतभेदों की तुलना में कहीं अधिक सामान्य हितों को साझा करते हैं।