Entertainment

Satyaprem Ki Katha:सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर चलेगा ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जादू, यहां देख सकते हैं फिल्म – Satyaprem Ki Katha Kartik Aaryan Kiara Advani Starrer Film Stream On Prime Video Announces Read Here


बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। टिकट खिड़की पर फिल्म ने 83.85 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया था। वहीं, अब कार्तिक आर्यन की यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दस्तक देने वाली है। 



जी हां, समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वही,  शिखा तल्सानिया, राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक और गजराज राव भी अहम किरदार में हैं। उनकी यह फिल्म भारत और दुनिया भर के 240 देशों में वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 


फिल्म को लेकर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, “सत्यप्रेम की कथा वास्तव में एक संदेश वाली फिल्म है। मैं सिनेमाघरों में फिल्म की जबर्दस्त सफलता से वास्तव में आभारी हूं और यह पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। प्राइम वीडियो की पहुंच की बदौलत अब हम दुनिया भर के दर्शकों के बीच एक खूबसूरत संदेश के साथ इस फिल्म को लेकर खुश हैं।”


वहीं, निर्देशक समीर विदवान्स ने कहा, “सत्यप्रेम की कथा के साथ हम मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय को सामने लाना चाहते थे।” इस फिल्म को सफल बनाने के लिए मैं साजिद सर, शरीन और किशोर सर को धन्यवाद देता हूं। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने यह फिल्म को पसंद किया और मैं भारत और दुनिया भर के 240 देशों में फिल्म के स्ट्रीमिंग प्रीमियर के लिए भी उतना ही उत्साहित हूं।”


फिल्म में सत्यप्रेम यानी सत्तू का किरदार निभाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ” सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म से जुड़ गए हैं और सत्तू को इतना पसंद किया है कि उन्होंने हैशटैग #BeLikeSattu बनाया है। अब मैं दुनिया के अलग-अलग कोनों से दर्शकों के फिल्म देखने का इंतजार कर रहा हूं।” 

Seema Deo Death: वरिष्ठ अभिनेत्री सीमा देव का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button