Entertainment
Satish Kaushik:सतीश कौशिक की पत्नी के मान हानि की शिकायत पर कोर्ट ने लिया एक्शन, महिला को भेजा समन – Mumbai Court Took Action On The Complaint Of Satish Kaushik Wife Sashi Kaushik Sent Summons To Women
पत्नी शशि और बेटी वंशिका के साथ सतीश कौशिक
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद इंडस्ट्री अब तक गम के माहौल से नहीं निकल पाई है। आए दिन उनके दोस्त और साथी उनके साथ बिताए खास पलों को याद कर भावुक हो जाते हैं। सतीश सुलझे हुए और जिंदादिल इंसान थे। अब अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन के दो महीने गुजर चुके हैं । उनकी पत्नी ने माने हानि को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर अब फैसला आया है।